पेप्‍सी और कोका कोला में मिलें जहरीले पदार्थ

पेप्‍सी और कोका कोला में मिलें जहरीले पदार्थ

पेप्‍सी और कोका कोला में मिलें जहरीले पदार्थ। ज्यादातर लोगों से पूछिये कि “आप पेप्सी और कोका कोला क्यों पीते हैं?” तो कहते हैं कि “ये बहुत अच्छी क्वालिटी का है” | अब पूछिये कि “अच्छी क्वालिटी का क्यों है” तो कहते हैं कि “अमेरिका का है”| एक सरकारी जांच में कोल्ड ड्रिंक के पांच अलग-अलग प्रॉडक्ट्स में जहर के पदार्थ पाए गए हैं। इनमें दो मल्टीनेशनल कंपनी पेप्सिको और कोका कोला की कोल्ड ड्रिंक शामिल हैं। इन कंपनियों के  5 कोल्ड ड्रिंक की जांच में इनमें भारी धातु, लेड, क्रोमियम,केडमियम और 2 एथिल हेक्सिल फाइथेलेट जैसे जहरीले तत्व मिले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े ड्रग टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड (डीटीएबी) ने पांच कोल्ड ड्रिंक पेप्सी, कोका कोला, माउंटेन ड्यू,स्प्राइट और 7अप को अपने सैंपल में शामिल किया था। बताते चलें कि 7 अप और माउंटेन ड्यू  पेप्सिको कंपनी के प्रोडक्ट हैं वहीं, स्प्राइट कोका कोला कंपनी का प्रोडक्ट है।

डीटीएबी के निर्देशों के अनुसार, यह परीक्षण कोलकाता में स्थित ऑल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हाइजीन एंड पब्लिक हेल्थ (एआईआईएच एंड पीएच) के अंतर्गत कराया गया है।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles