सूट-बूट वाला किसान देख कर चौंक जाएंगे आप

सूट-बूट वाला किसान देख कर चौंक जाएंगे आप
सूट-बूट वाला किसान देख कर चौंक जाएंगे आप। जापान के केंगो में रहने वाले कियोटो साइटो सूट-बूट पहनकर खेती करते है । इसकी वजह से वह दुनिया भर में चर्चित हो रहे हैं । कियोटो चावल की खेती करते है । इसके अलावा उनका एक ब्लॉग भी है, जिसमें वह हर रोज खेती करते हुए अपनी तस्वीर डालते हैं और किसानी से जुड़े अपने अनुभव को साझा करते हैं । कियोटो का कहना है कि वह खेती-किसानी के प्रति लोगों का नजरिया बदलना चाहते हैं । कियोटो चाहते है कि युवा खेती को मजे के रूप में लें और इससे जुड़ें ।
सूट-बूट वाला किसान देख कर चौंक जाएंगे आप
मगर, उन्होंने इस काम में बदलाव किया है । चाहें ट्रैक्टर चलाना हो या घुटनों तक कीचड़ में खड़े होकर काम करना हो कियोटो टाई लगाकर सफेद शर्ट के साथ सूट पहने हुए ही खेत में काम करते हैं  । केंगो के पास उनका परिवार पिछले 400 सालों से इस काम में लगा हुआ है । वह भी नौकरी करने के लिए शहर चले गए थे, लेकिन हाल ही में अपने गांव में लौटकर इस काम में शामिल हो गए हैं । मगर, उन्होंने इस काम में बदलाव किया है । चाहें ट्रैक्टर चलाना हो या घुटनों तक कीचड़ में खड़े होकर काम करना हो कियोटो टाई लगाकर सफेद शर्ट के साथ सूट पहने हुए ही खेत में काम करते हैं ।
No more articles