भूकंप के झटकों से दहला न्यूजीलैंड। न्यूजीलैंड में गुरुवार(1 सितंबर) को 7.1 तीव्रता का जबर्दस्त भूकंप आया। यूएस जियोलोजिकल सर्वे ने यह जानकारी दी। एजेंसी के अनुसार, देश के उत्तरी द्वीप जिसबोर्न से करीब 167 किलोमीटर की दूरी पर लगभग 30 किलोमीटर की गहराई पर भूकंप का केंद्र था।
भूकंप की तीव्रता को देखते हुए एहतियातन सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई। लोगों से तटवर्ती इलाकों को खाली कर ऊंची जगहों पर जाने के लिए कहा जा रहा है। भूकंप के तेज झटकों की वजह से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग से बाहर निकलने कर सड़कों पर आ गए।