अमेरिका दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश है लेकिन अब वो और भी शक्तिशाली होने की तैयारी कर रहा है। क्योंकि अब वो अपने सभी सैनिकों को रोबोट बनाने जा रहा है। क्या हुआ ये सुनकर आप भी चौंक गए ना लेकिन ये सच है अब अमेरिका को अपने जीते जागते सैनिकों पर भरोसा नहीं है क्योंकि अब वो मशीनी रोबोट के साथ से युद्ध लड़ेगा।

जी हां सभी देशों के लिए चुनौती बना अमेरिका अब एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। वह अपने सैनिकों को महामानव बनाने की हर कोशिश करने में जुटा है। अमेरिकी रक्षा एजेंसी ‘डारपा’ सैनिकों के मस्तिष्क को नियंत्रिंत करने पर शोध कर रही है। इस खास तरह के प्रोजेक्ट का नाम है टीएनटी (टार्गेटेड न्यूरोप्लास्टिसिटी ट्रेनिंग)। इसमें सैनिकों के सीखने और समझने की क्षमता बढ़ेगी।

अमेरिका अपने सैनिकों को बनाने जा रहा है रोबोट अब शुरू होगी अनोखी जंग!

2016 में घोषित हुए टीएनटी कार्यक्रम में डारपा ने अमेरिका के 7 संस्थानों यूनिवर्सिटी अॉफ टेक्सास, एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी, जॉन हॉपकिस यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी अॉफ फ्लोरिडा,यूनिवर्सिटी अॉफ मैरीलैंड, और राइट स्टेट यूनिवर्सिटी को 8 शोध सौंपे हैं।

इस प्रक्रिया से सैनिकों के सीखने और समझने में 30 प्रतिशत तेज सुधार देखने को मिलेगा। इस पूरे प्रोजेक्ट को लगभग 4 सालों में पूरा किया जाएगा। इन चार सालों में सैनिकों के मस्तिष्क में सिनैप्टिक प्लास्टिसिटी को तेज करने की गतिविधियों पर भी काम किया जाएगा। ‘डारपा’ विद्युतीय उत्तेजना के जरिए सैनिकों के मस्तिष्क को तेज करना चाहती है।

 

No more articles