अक्सर जब हम मंदिर जाते हैं तो प्रसाद में नारियल लेकर जाते हैं। नारियल को एक पवित्र फल माना जाता है। मंदिर में हम खुद ही नारियल फोड़कर भगवान को चढ़ाते हैं। लेकिन क्या आपको मालूं है एक मंदिर ऐसा भी हैं जहां पर भगवान हनुमान खुद ही नारियल फोड़ते हैं।

गुजरात के अहमदाबाद के सारंगपुर में स्थित इस हनुमान मंदिर की ख्याति दूर दूर तक फेली हैं। हनुमानजी की मूर्ति के नारियल तोड़ने के कारण लोग दूर दूर से इसे देखने आते हैं। वैसे आपको बता दें यह कोई चमत्कार नहीं है। बल्कि इसके पीछे एक तकनीक काम कर रही है।

मंदिर प्रशासन ने मंदिर प्रांगण में साफ सफाई रखने के लिए यह तकनीक अपनाई है। इसमें हनुमान जी की मूर्ती के अंदर ही एक मशीन लगाई गई है। यह मशीन नारियल के दो टुकड़े कर देती है। जैसे ही मूर्ती के मुंह में नारियल डाला जाता है, नारियरल दो टुकरों में बंटकर एक हिस्सा मूर्ति के हाथ से बाहर आ जाता है।

No more articles