जेम्स और उनकी पत्नी Chloe ने तीन सालों के रोमांस के बाद पारम्परिक रूप से शादी कर ली। जेम्स के मुताबिक, ‘ये दिन इससे ज़्यादा सुन्दर नहीं हो सकता था।’

‘डायस्ट्रॉपिक डिस्प्लेसिया’ नामक जेनेटिक कंडीशन से पीड़ित जेम्स बौने हैं, जबकि उनके पेरेंट्स की लंबाई सामान्य है। उनका बड़ा भाई भी बौना है। इस जोड़े का कहना है कि वो एक फेमिली प्लान करना चाहते हैं। हालांकि उनके बच्चे को भी बौनेपन की जेनेटिक समस्या होने की संभावना है।

हलांकि दुल्हन के घर वाले इस शादी से खुश नहीं हैं। उसकी मां ने जेम्स को बौना कहा था लेकिन जेम्स को अच्छी तरह जानने के बाद दुल्हन की मां ने कहा कि जेम्स ही इसके लिए सही लड़का है।  अब इस कपल के लिए वो एक कहावत याद आ गयी ‘दिल लगी दिवार से तो परी क्या चीज है’।

जेम्स की वाईफ ने कहा कि ‘फेमिली ज़रूरी है। अगर जेम्स के जैसा बौना बच्चा होगा, तो भी हमें फ़र्क नहीं पड़ता। मैं तो टेस्ट भी कराना चाहती जिससे पता चले कि बच्चे में जेनेटिक प्रॉब्लम होगी या नहीं, क्योंकि अंत में बात ये है कि मैं बच्चे पैदा करने के मामले में अपना मन नहीं बदलने वाली हूं। बच्चा चाहे जैसा भी जन्मे, हम उसे प्यार करेंगे।

1 2
No more articles