21 साल की लड़की का कारनामा खड़ा किया

21 साल की लड़की का कारनामा खड़ा किया अरबों का बिजनेस । अगर हमारे हौसले बुलंद हो तो हमारी कामयाबी को कोई नही रोक सकता है। इसको सच कर दिखाया है फिलीपींस के मनीला में रहने वाली एलीन एडालिड ने 19 साल की उम्र में डी ला सल्ले यूनिवर्सिटी से बिजनेस मैनेजमेंट करने के बाद कॉर्पोरेट जगत में प्रवेश किया। उसने 300 डॉलर प्रति माह की ड्यूश बैंक की नौकरी को 21 साल की उम्र में छोड़ दिया।

अगले साल उसने ग्राफिक डिजाइन, वेब डिजाइन, एसईओ मैनेजमेंट और ऑनलाइन मार्केटिंग में फ्रीलांस काम करते हुए पिछले वेतन दोगुना कमाना शुरू कर दिया। सबसे अच्छी बात यह रही कि उसके काम के लचीलेपन ने उसे फ्रांस और थाईलैंड जैसी जगहों में धूमने में मदद की।

एलीन ने एक दोस्त के साथ मिलकर एडालिट गियर नाम से ऑनलाइन रिटेल बिजनेस शुरू किया। यह स्वास्थ्य और घर के बाहर सामान मुहैया कराने वाली कंपनी थी और इसके साथ ही वह बेल्जियम में शिफ्ट हो गईं।

1 2
No more articles