आपने अब तक तो दुनिया में बहुत-सी खुबसुरत इमारते देखी होगी जो अपनी अलग-अलग डिजाइन अदभूत कलाकारी के लिए जानी जाती है। लेकिन क्या आप ने कभी ऐसी इमारत के बारे में सुना है जो कांच की बोतलों से तैयार किया गया हो नही न लेकिन आज हम आपको ऐसी ही एक इमारत के बारे में बताने जा रहें है, जो बियर की खाली बोतलों से बनाई गई है।
हेनेकेन बीयर
आपको बता दें कि हेनेकेन बीयर कंपनी ने लगभग 50 साल पहले एक सपना देखा था कि बीयर की बोतलो से एक इमारत खड़ी करना लेकिन उनका यह सपना केवल सपना ही बन कर रह गया। लेकिन अब कुछ साल पहले ही थाईलैंड के बौद्ध भिक्षुओं इस सपने की कमान अपने हाथों में लेकर पूरा कर दिखाया। Sisaket प्रांत के इन भिक्षुओं ने दस लाख बियर की बोतलें इकट्ठा करके ‘Wat Pa Maha Chedi Kaew’ मंदिर निर्माण कर दिया।

इस मंदिर को बाथरूम से लेकर शमशान तक बियर की बोतलों से तैयार किया गया है। हरे और भूरे कांच की बोतलों से यह मंदिर अपनी कलाकारी के लिए अलग ही मिसाल बना हुआ है।

No more articles