आदिवासियों के रहन-सहन, खानपान, रीतिरिवाज और जीवन के बारें में हम अक्सर सुनते और पढ़ते हैं। आज हम आपको अमेजान के वर्षा वनों के किनारे बसने वाले आदिवासियों से जुड़े हुए रोचक तथ्यों के बारे में बताते हैं। जो आप पहले नहीं जानते होंगे। यह आदिवासी समाज अपने प्रथाओं, अविश्वसनीय कार्यो तथा रहन-सहन के तरीके के लिए जाने जाते हैं। इन्हें यानोमामी आदिवासी भी कहा जाता है।
इस समाज के लोग नग्न घूमते हैं और खुले टेंट में छत के नीचे रहते हैं। ये लोग अपने परिजनों की आत्मा को बचाने के लिए अपनी ही जाति के मृत लोगों की राख खाने में विश्वास रखते हैं।