अक्सर  जब बच्चे छोटे होते हैं तो उनमें एक बुरी लत होती है मिट्टी खाने की। हालांकि बड़े होते होते यह आदत दूर हो जाती है। लेकिन ज़रा सोचिए अगर यह आदत ज़रूरत बन जाए तो क्या होगा? सुनने में तो बकवास सा लगता है लेकिन 78 साल की एक वृद्धा पिछले 63 साल से रेत खा कर ज़िंदा रहती है। कुसुमावती नाम की यह महिला उत्तरप्रदेश के बनारस जिले की रहने वाली है। इस औरत ने यह साबित कर दिया कि इंडिया में कुछ भी संभव है। और चौंकाने वाली बात तो ये है कि रेत खाकर ये औरत इसे पचा भी लेती है। चलिए कारण जानते हैं आखिर ऐसा क्यों।

कुसुमावती की एक दिन की रेत की खुराक तकरीबन 1 किलो है। वह बताती है कि जब वह 15 साल की उम्र की थी तब वह बीमार पड़ गई थी। और उसका पेट फूलने लगा था। जिसके इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसकी नाड़ी देखकर बताया कि आधा गिलास दूध और दो चम्मच बालू खाओ। उससे तुम्हें आराम मिलेगा। उसके बाद से ही उसे बालू खाने की आदत पड़ गई। कुछ दिनों तक उसने यह प्रक्रिया जारी राखी। लेकिन बीच में खाना छोड़ दिया जिसके बाद उसे यह समस्या दोबारा शुरू हो गई। लोग उसे डॉक्टरों के पास ले गए और कई टेस्ट भी कराये, लेकिन आराम नहीं मिला।

1 2
No more articles