मर्दानगी साबित करने के लिए पीना पड़ता है सांड़ का खून! केन्‍या के रिफ्ट वैली के पुरुषों के लिए शादी करना किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं है। इन मर्दों का लड़की तभी मिलती है जब पहले वह अपनी मर्दांनगी साबित कर दें। इसके लिए अजीबोगरीब परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है।

वैली में रहने वाले पोकोट समुदाय के लोगों के लिए यह रिवाज काफी मायने रखता है। इसके तहत इन पुरुषों को जंगली साड़ों को मारकर उनका खून पीना पड़ता है। खून पीने के बाद ये लोग अपने शरीर पर उसका मांस मलते हैं। इस परंपरा को सपाना कहते हैं।

जब लड़के 18 से 20 साल के हो जाते हैं तब उन्‍हें ये दिखाने के लिए ऐसा करना पड़ता है कि वे मर्द बन गए हैं। एक बार कोई लड़का इस टेस्‍ट में पास हो जाता है फिर उसे शादी के योग्‍य समझा जाता है।

No more articles