जहां अभी आधुनिक समय में मनुष्य के जीवन का कोई मोल नहीं है, वहीं जानवर के जीवन का क्या मोल। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ते की जान बचाया जा रहा है। जिसे देख कर आप भी घबरा जाएंगे। आपको बता दें कि बर्फ से जमी एक नदी में एक कुत्ता का आधा शरीर अधर में फंस गया था। अगर कोई वहां वक्त पर नहीं पहुंचता तो वो शायद बच भी नहीं पाता। लेकिन फायर डिपार्टमेंट के फायरफाइटर ने जो किया वो हैरान करने वाला था। उसने अपनी जान जोखिम में डालकर न सिर्फ कुत्ते को बचाया बल्कि उसे सही सलामत जगह पर भी पहुंचाया। इस वीडियो के बाद ये फायरफाइटर स्टार बन गये है। आइए देखते हैं आखिर क्या हुआ था…

STAY OFF THE ICE!!Yesterday afternoon, our firefighters were busy at the creek, rescuing someone's pet. They allowed their dog to run off leash when it ventured our onto the ice and fell through. Quick action calling the fire department helped save their pet. Please keep your pets and children away from the Creek, the ice is thin and it is NOT safe.

Posted by Denis Pilon on 29 नवंबर 2017

आपको हम यह भी बता दें कि इस विडियो को स्वयं सस्काचुआन के स्विफ्ट फायर डिपार्टमेंट के चीफ ने फेसबुक पर अपलोड किया है। यह हादसा पिछले हफ्ते हुआ था। इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे रैस्क्यू ऑपरेशन कर कैसे उन्होंने कुत्ते को बचाया है।

No more articles