नौकरी छोड़ कर जयललिता का मंदिर बनवाएगा ये पुलिसकर्मी , तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जहां सोशल मीडिया में पुलिस की तारीफ हुई है। वहीं, एक अन्य पुलिसकर्मी एक खास कारण से सुर्खियों में है।

वह 24 फरवरी 2017 तक अम्मा के मंदिर का निर्माण पूरा कर लेना चाहता है। इसके उद्घाटन के लिए वह वर्तमान मुख्समंत्री पनीरसेल्वम को बुलाना चाहते हैं। वह थानी जिले के ओडापत्ती पुलिस थाने में तैनात था। उसने पुलिस अधीक्षक को बताया कि वह अम्मा के लिए मंदिर बनवाना चाहता है इसलिए नौकरी छोड़ रहा है। साल 1999 से 2002 में जयललिता के पोएस गार्डन स्थित आवास में मुरुगन बतौर हेड कॉन्सटेबल तैनात रह चुके हैं। वहीं, उसके पिता अम्मा के राजनीतिक गुरु और तमिलनाडु के दिवंगत पूर्व सीएम एमजीआर रामचंद्रन के घर पर तैनात रह चुके हैं।

1 2
No more articles