आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक अस्पताल ऐसा भी है जहां मरीज का इलाज डॉक्टर नहीं बल्कि भूत-प्रेत करते हैं। जी हां, आपने सही सुना, यूपी के गोरखपुर के रायगंज नाम के गांव में है ये अस्पताल। आइए हम बताते हैं कि ये इलाज किस तरह से किया जाता है।
दरअसल यहां जो भी मरीज इलाज के लिए आते हैं, उसे अस्पताल के बाहर कीचड़ से भरे गड्ढे में कूदना पड़ता है और कहा जाता है कि उसी गड्ढे में भूत-प्रेत रहते हैं और फिर वो मरीज का इलाज करते हैं।
यहां इलाज करवाने वाले तांत्रिक और ओझा की भी भरमार है और वो लोगों को ठीक करने का दावा करते है। यही नही एक चमत्कारी छड़ी भी इनके पास है। जिससे ये मरीजों की पिटाई भी करते है। अब यह एक अंधविश्वास है या आस्था। तांत्रिकों का कहना है यहां पर भगवान की कृपा है, जिसके कारण सब ठीक हो जाते हैं। लेकिन इस तरह की बातें ये दर्शाती है की आज भी लोगों के मन में प्रेत आत्मा का कितना वास है और यहां लोग कोसों दूर से आज भी चले आते है।