घरवाली के बाद बाहरवाली ढ़ूंढ़ने में मदद करेगी ये वेबसाइट! न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश कारोबारी 33 वर्षीय आजाद चायवाला ने एक से ज्यादा शादी करने वाले लोगों के लिए मैचमेकिंग साइट बनाई है।
बहुविवाह के इच्छुक लोगों के लिए यह अपने प्रकार की अलग वेबसाइट है।उन्होंने खासतौर पर मुस्लिमों को ध्यान में साल 2014 में SecondWife.com और इसके बाद Polygamy.com बनाई है। चायवाला संकीर्णता, वेश्यावृत्ति, तलाक और परिवारों को बर्बाद होने से बचाने के लिए बहुविवाह को अच्छा मानते हैं। वह बहुविवाह की आलोचना को यह कहकर खारिज कर देते हैं कि यह अनैतिक संबंधों और वन नाइट स्टैंड से बेहतर है।
उन्होंने बताया, ‘मैं कहता हूं कि दो या तीन शादी करो, लेकिन अपनी पत्नियों के प्रति वफादार रहो।’
भारत में क्यों होते हैं एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, अगली स्लाइड पर वीडियो देख कर चौंक जाएंगे आप