आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप पकाने के लिए अंडा लेकर आए हो और वह पकाते ही प्लास्टिक के जैसा हो गया हो। जी हां, ऐसा हुआ है। मामला तमिलनाडु में कुडलूर जिले के कट्टूमन्नारकोइल का है। यहां के निवासियों ने बताया कि विद्या नामक स्थानीय महिला ने गांव की एक दुकान से अंडे खरीदे। घर पर जब उसने ऑमलेट बनाने की कोशिश की तो अंडा अजीब सा दिखने लगा और प्लास्टिक जैसा बन गया।

महिला ने तुरंत इसकी जानकारी परिजनों और पड़ोसियों को दी। उन्होंने जांचने के लिए अन्य अंडों को भी जब पकाया तो बीच का सफेद भाग प्लास्टिक का बन गया। सूचना पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि के साथ पहुंची टीम ने अंडे के सैम्पल को इकट्ठा कर उसे कोयम्बटूर के सरकारी लैब में परीक्षण के लिए भेज दिया।

अधिकारी रवि ने बताया, ‘प्लास्टिक के अंडे को तैयार करना असंभव है। ऐसे अंडों की कोई जरुरत ही नहीं है क्योंकि अंडों की आपूर्ति अच्छी तादाद में हो रही है। हालांकि हमने सैम्पल इकट्ठा कर लिया है और उसे सरकारी लैब में जांच के लिए भेज दिया है।’

No more articles