कहते हैं कि जब इरादे मजबूत हों तो किस्मत भी आपके आगे घुटने टेकती है। कुछ ऐसी ही कहानी है 18 साल की सबल परवीन की, जो Osteogenesis Imperfecta नाम के एक जेनेटिक डिसऑर्डर से पीड़ित है। इस डिसऑर्डर के कारण परवीन की हड्डियां बहुत कमजोर हैं और जल्दी ही टूट जाती हैं।
बिहार के भागलपुर में रहने वाली परवीन के शरीर की 90% हड्डियां पहले ही टूट चुकी है। लेकिन खुद के मजबूत इरादों की बदौलत परवीन हिम्मत हारती हुई नहीं दिखाई देती। वह कहती हैं ‘मेरा दिमाग सही काम करता है, बस मैं हिल नहीं पाती। मैं अपने आपको अपंग नहीं मानती, क्योंकि मेरे इरादे बहुत मजबूत हैं।’