ऐसा हुआ है आपको भूख न लगी हो तब भी आप दिन भर खाना खाते रहे। नहीं न, लेकिन अमरीका के टेक्सास यूनिवर्सिटी की छात्रा के साथ कुछ ऐसा ही है। एब्बी सोलोमन को पूरा दिन भूख नहीं लगती फिर भी वह हर वक्त कुछ न कुछ खाती रहती है।
दरअसल एब्बी न्यूनटल प्रोगरॉयड सिंड्रोम से पीडि़त है। इस सिंड्रोम से पीडि़त बच्चा ज्यादा दिनों तक नहीं रहता, जबकि एब्बी 21 साल की हो चुकी है। इस बीमारी में शरीर में लगातार हाइपोग्लिसेमिया की स्थिति बनी रहती है। इसे वंशानुगत बीमारी बताया जा रहा है।
इस सिंड्रोम में बहुत ज्यादा इंसुलिन या खराब खान पान के कारण शरीर में ब्लड शुगर का स्तर काफी कम हो जाता है। ऐसे स्थिती में वह कभी भी बेहोश हो सकता है। यही कारण है कि पेशेंट को लगातार कुछ न कुछ खाते रहना जरूरी होता है। जिस वजह से एब्बी हर 15 मिनट में कोई स्नैक या चिप्स या बिस्किट खाती हैं, लेकिन उनकी देह पर कभी चर्बी नहीं चढ़ी।
शोधकर्ताओं के अनुसार यह सिंड्रोम एफबीएन1 जीन में अनुवांशिक रूप से बदलाव आने के कारण शुरू होता है। इसके कारण त्वचा के नीचे चर्बी की जो परत मौजूद होती है, उसको नुकसान पहुंचता है। फिर व्यक्ति समय से पहले अधिक उम्र का दिखाई देने लगता है।
यही नहीं इस सिंड्रोम के कारण एस्प्रोसिन हार्मोन बनाने की शरीर की क्षमता कम हो जाती है। अनुवांशिक विज्ञानी अतुल चोपड़ा एब्बी पर रिसर्च कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एब्बी के शरीर में ग्लूकोज की कमी लगातार बनी रहती है। इसलिए उसे जिंदा रहने के लिए दिन भर कुछ न कुछ खाते रहना पड़ता है।