एक महिला के भीषण सिरदर्द और कान में दिक्कत की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंची, लेकिन उस वक्त चौंक गई, जब डॉक्टरों ने उसके कान से जिंदा मकड़ी निकाली। यह मामला कर्नाटक का बताया जा रहा है।

जानकारी अनुसार लक्ष्मी नाम की महिला ने बताया कि दोपहर में वो बरामदे में सोई हुई थी लेकिन जब वो सो कर उठी तो उनको सिर में तेज दर्द हो रहा था, लेकिन वो कान में मकड़ी के घुसे होने से अनजान थीं। इस दौरान जब दर्द असहनीय हो गया तो उसके पति उसे बेंगलुरु के हेब्बल स्थित कोलंबिया एशिया अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने महिला के कान में जिंदा मकड़ी को रेंगते हुए देखा। इसके बाद डॉक्टरों ने कान की जांच करने के लिए तेज रोशनी डाली तो कान के अंदर से आठ पैरों वाली एक मकड़ी चलते हुए बाहर निकली। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला के कान में मकड़ी रेंगती हुई साफ नजर आ रही है।

No more articles