अदालत में किसी केस पर बहस करने वाले वकील आख़िर काले रंग का ही कोट क्यों पहनते है? हमारे देश में गर्मी हो या ठंड हर मौसम में वकील और जज काला कोट ही पहनते हैं, तो आइए आज हम आपको बताते हैं वकीलों के काला कोट पहनने की वजह। जानकारी के अनुसार, वकीलों के काला कोट पहनने की परंपरा इंग्लैंलड से शुरू हुई थी। 1865 में इंग्लैड के शाही परिवार ने किंग्सो चार्ल्सन द्वितीय के निधन पर कोर्ट को ब्लैुक पहनने का आदेश दिया था, इसके बाद कोर्ट में ब्लै्क कोट पहनने का चलन शुरू हो गया।

आगे पढ़े काले रंग का क्या होता है मतलब

1 2 3
No more articles