हमारे देश में काले रंग का ड्रेस कोड वकीलों के बीच अनुशाशन और आत्मविश्वास के होने का प्रतीक माना जाता है। इस ड्रेस कोट ने दूसरे प्रोफेशन की तुलना में वकीलों को अलग पहचान दी। इसलिए 1961 में भारत में एडवोकेट एक्ट नियम के तहत वकीलों के लिए काला कोट पहनना अनिवार्य कर दिया गया। काले रंग को ताकत और अधिकार का प्रतीक माना जाता है।
आगे पढ़िए वकील के शर्ट पर लगे सफ़ेद बैंड का मतलब