एटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि केंद्र सरकार 10 दिनों के भीतर निर्देश जारी करेगी, जिसमें यह उल्लेख होगा कि विकलांग किस तरह राष्ट्रगान के प्रति सम्मान दर्शा सकेंगे। बेंच ने अपने निर्देश में आगे बताया है कि राष्ट्रगान के बजने के दौरान सिनेमा हॉल के दरवाजे बंद रहेंगे ताकि किसी तरह का व्यवधान न उत्पन्न हो।

दीपक मिश्रा व अमिताभ राय वाली जजों की एक बेंच ने पाया कि इस आदेश के अनुसार 30 नवंबर तक यह नियम लागू हो गया था और इसमें छूट नहीं दी जा सकती थी, क्योंकि फिल्म फेस्टिवल में कुछ विदेशी भी थे।

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के एक आयोजक ने केरल में सुप्रीम कोर्ट के 30 नवंबर तक लागू होने वाले इस आदेश में छूट मांगी। जिसके पीछे उसने कारण दिया कि इससे वहां आने वाले 1,500 विदेशी आगंतुकों को असुविधा होगी।

 

1 2
No more articles