पूर्व क्रिकेटर अमोल जिकहर ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। अमोल रणजी में विदर्भ की टीम की ओर से खेल चुके हैं। खबरों के मुताबिक, बिजनस में नुकसान के चलते आर्थिक मुश्किलों से घिरने वाले जिकहर ने नागपुर के सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर मौत को गले लगा लिया।

पूर्व क्रिकेटर ने पैसो की तंगी की वजह से की पंखे से लटककर आत्महत्या

38 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर का शव सीलिंग फैन से लटकता पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच में जुट गई है। अमोल अपने पीछे पत्नी और बेटे को छोड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि पैसो की तंगी की वजह से अमोल ने खुदकुशी की।

अमोल जिकहर ने ‘ए’ श्रेणी क्रिकेट के 8 मैच खेले थे और 32.75 के औसत से विकेट हासिल किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन देकर 4 विकेट था।

अमोल ने 1998 से 2002 के बीच 6 रणजी मैच खेले थे और 55 के औसत से उन्होंने 7 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा उन्होंने 101 रन भी बनाए थे। अमोल के करीबियों का भी कहना है कि वह लंबे समय से वित्तीय संकट से गुजर रहे थे। पिछले ही दिनों उन्होंने एक अन्य क्रिकेटर विपुल पांडे के साथ मिलकर एक नया रेस्तरां खोला था।

No more articles