तमाम मंदिरों में आजतक दक्षिणा के नाम पर पैसा या फिर गहने चढ़ाये जाते हैं। लेकिन ज़रा सोचिए कि अगर आपको मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद प्रशाद के रूप में सोना मिले तो आप क्या कहेंगे। चौंकिए मत जनाब क्योंकि एक ऐसा भी मंदिर है, जहां भक्तों को प्रसाद में सोने के आभूषण दिए जाते है। ये मंदिर मध्य प्रदेश के रतलाम में स्थित है। यह देवी महालक्ष्मी का प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर में साल भर लोगों की भीड़ लगी रहती है। लेकिन साल में कुछ ही दिन के लिए इस मंदिर में कुबेर का दरबार लगता है।

साल भर में आये भक्त करोड़ों रुपये के जेवर और नगदी यहां चढ़ाते हैं। खासतौर पर धनतेरस से लेकर दीवाली के दिन माता का दरबार सोने-चांदी और नोटों की माला से सजा हुआ नजर आता है। इस प्रसाद को लेने देश के कोने-कोने से भक्त इस मंदिर के दर्शन करने आते हैं। यहां से मिलने वाले इस विशेष प्रसाद को लोग शगुन और शुभ मानते हैं। इसलिए इसको कभी खर्च नहीं करते और हमेशा संभालकर रखते हैं।

1 2
No more articles