इस्लाम लड़कियों को हिजाब में रहने की नसीहत देता है। लेकिन सपनों को जीने के लिए इस्लामिक कल्चर कभी आढ़े नहीं आता। इस बात का जीता जागता उदाहरण है दिल्ली यह मुस्लिम लड़की रोशनी मिस्बाह, जिसे दिल्ली के लोग हिजाब बाइकर कह कर बुलाते हैं। इसके पीछे का कारण है उनका हिजाब और उनका सुपर बाइक्स के लिए जुनून।
दरअसल जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के ‘अरैबिक एंड कल्चरल स्टडीज’ डिपार्टमेंट में पढ़ने वाली मिसबाह बताती हैं कि बाइकिंग हमेशा से उनके जीन्स में था। मिसबाह कहती हैं, “मुझे पता था..मुझे बाइक चलानी था..लेकिन कब? ये एक बड़ा सवाल था।” हिजाब को अपने कल्चर का हिस्सा और अपनी पसंद मानने वाली मिसबाह का कहना है कि हिजाब कभी भी किसी चीज़ में रुकावट नहीं हो सकती।