इन मंदिरों में भगवान की नहीं किसी और की होती है पूजा । हम मंदिर में भगवान की पूजा करते है लेकिन क्या आप जानते है कि, भारत देश में ऐसे कई मंदिर है जहां भगवान नहीं बल्कि किसी और की बड़ी श्रद्धा के साथ पूजा करते हैं। मंदिर आस्था के ऐसे पर्याय होते हैं, जहां विश्वास से सिर झुक जाता है। मंदिर भगवान के ही नहीं, बल्कि पौराणिक पात्रों के भी होते हैं। महाभारत के कई पात्रों के मंदिर वर्तमान में भी हैं। इन पात्रों को भगवान की तरह पूजा जाता है। तो आइए आज हम आपको ऐसे ही कुछ मंदिरो के बारें में बताते है जहां पर भगवान की नही किसी और की पूजा होती है।
शकुनि मंदिर – केरल के कोलम डिस्ट्रिक्ट के पवित्रेस्वरम में है। यहां शकुनि के भक्त उनके सकारात्मक पहलुओं को ध्यान में रखते हैं और उनकी नियमित पूजा करते हैं।
कर्ण मंदिर – उत्तराखंड के उत्तरकाशी में कर्ण का मंदिर मौजूद है। यह पूरा मंदिर लकड़ियों से बना हुआ है। इस मंदिर में ही पांडवों के मंदिर भी मौजूद हैं।