राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात । नोटबंदी के बाद किसानों को हो रही परेशानियों के मद्देनज़र में देखते हुए शुक्रवार को  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल भी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने भी राहुल के साथ मुलाकात के दौरान काफी गर्मजोशी दिखाई, उन्होंने राहुल से कहा कि ऐसे ही मिलते रहा करें, अच्छा लगता है। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में शामिल अमरिंदर सिंह ने मुलाकात के बाद बताया कि ‘हमने किसानों से जुड़ी समस्याओं जैसे कर्ज, आत्महत्या, न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात पीएम के सामने रखी।

बाद में राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, ‘प्रधानमंत्री भी किसानों की हालत से दुखी हैं, लेकिन उन्होंने कर्ज माफी मसले पर कुछ भी आश्वासन नहीं दिया। हम लोगों ने प्रधानमंत्री के सामने किसानों की समस्याएं प्रमुखता से रखी। साथ ही सरकार से गेहूं पर लगे आयात शुल्क हटाने की मांग की।

1 2
No more articles