शराबबंदी के बाद भी बिहार में खुलेआम शराब

शराबबंदी के बाद भी बिहार में खुलेआम शराब पी रहें है लोग । बिहार सरकार ने राज्य में शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन उसके बाद भी बिहार में जगह-जगह पर शराब की गाड़िया पकड़ी जाती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर छपरा जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के खिरिकिया गांव में 5 दिसंबर को आई बारात का एक वीडियो वायरल हुआ है। यहां डांसर नाच रही है और लोग खुलेआम शराब पी रहे हैं, शराबबंदी के बावजूद खुलेआम शराब पीने से प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

बिहार में शराबबंदी का प्रचार जोर शोर से किया जा रहा है और इसे लेकर कड़े कानून भी बनाए गए हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि शराब से संबंधित मामले सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई नहीं करती। नालंदा जिले में एक शख्स ने फेसबुक पर शराब की बोतल की तस्वीर डाली थी जिसके बाद पुलिस ने 5 दिसंबर को कार्रवाई करते हुए 5 युवकों को हिरासत में लिया था।

1 2
No more articles