नए टर्मिनल्स के इंस्टॉलेशन के लिए हमें हजारों रिक्वेस्ट मिली हैं। ये रिक्वेस्ट डॉक्टरों, कपड़ा दुकानदारों, वेडिंग प्लानर्स की तरफ से मिली हैं। उन्होंने बताया कि डिजिटल पेमेंट सिस्टम में जाने का विरोध करने वाले छोटे और मध्यम दर्जे के कारोबारी और प्रोफेशनल्स भी अब पीओएस टर्मिनल लगवा रहे हैं।
यह सस्ता है और आसानी से मैनेज किया जा सकता है। इन डिवाइसेज ने काफी ट्रेडर्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है।
 इसके साथ ही मोबाइल पीओएस मैन्युफै क्चरर्स का बिजनेस भी तेज हो गया है। मैन्युफै क्चरर्स छोटे टर्मिनल्स बनाते हैं और जिन्हें मोबाइल फोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इसका ज्यादा इस्तेमाल ई-कॉमर्स फर्मों की तरफ से नियुक्त डिलिवरी बॉयज करते हैं। पाइन लैब्स के कपूर का इस बारे में कहना है कि जिस डिवाइस की हम मैन्युफै क्चरिंग करते हैं, वह मर्चेंट्स को 500 रुपये प्रति महीना रेंट पर दिया जाता है।
1 2
No more articles