देश में सुरक्षा के कड़े इंतेजामों की पोल खुलती जा रही है। जगह जगह ना जाने कितने ऐसे कारखाने चलाए जा रहे हैं जिनमें अवैध रूप से हथियार बनाए जा रहे हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश की पुलिस ने ऐसे ही एक कारखाने में छापा मारकर वहाँ काम करने वाले तस्करों को गिरफ्तार किया है। ग्वालियर एसटीएफ ने मौ थाने के जंगलपुरा गांव में एक और अवैध हथियार तैयार करने का कारखाना पकड़ा। आपको बता दें कि तो पिछले चार महीने में एसटीएफ ने कई बड़े तस्करों और तीन फैक्ट्री को पकड़ा है। राजधानी में 26 अक्टूबर को हुई कमिश्नर एसपी कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रदेश में बढ़ते अवैध हथियारों के तस्कर और नेटवर्क से चितिंत दिखे।

इस पूरे प्रकरण के बाद चीफ मिनिस्टर ने आदेश दिये हैं कि तस्करों को इस काम से हटाकर उनकी रचनात्मकता का प्रयोग अच्छे कार्य के लिए किया जाए। एसटीएफ ने पिछले छह महीने में 30 सिकलीकर को मालवा-निमाड़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ इंस्पेक्टर चेतन सिंह कहते हैं कि एसटीएफ को कई और इनपुट मिले है और आने वाले दिनों में कई बड़ी कार्रवाई की जाएगी।

1 2 3
No more articles