ताजमहल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य जिसे नही जानते होगें आप । आसमान में खूबसूरती की मिसाल चांद की दी जाती है और जमीन पर ताजमहल की । ताजमहल सिर्फ़ प्यार की निशानी ही नहीं हैं, बल्कि इसका नाम दुनिया के सात अजूबों में भी शुमार किया जाता है। ताज महल दुनियाभर के टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित करता है। मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी तीसरी बेगम मुमताज महल की याद में इसे बनवाया था। 1632 में इसको बनाने में करीब 3.2 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।
तो ऐसे में आज हम आपको ताजमहल के उन्हीं रहस्यों के बारे में बता रहे हैं, जो इस खूबसूरत इमारत की चकाचौंध में नहीं दिखाई पड़ते। तो आइए आज हम आपको ताजमहल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताते है।