3.2 करोड़ रुपए की लागत से 22 साल में बना – वास्तुशिल्प की नायाब इमारत ताज महल को बनाने का काम 1632 में शुरू हुआ था, जो 1653 में लगभग 22 साल में बनकर तैयार हुआ। इसको बनाने में उस वक्त करीब 3.2 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। वंडरलिस्ट डॉट कॉम के मुताबिक आज की तारीख में ताज महल बनाने की लागत करीब 6800 करोड़ रुपए आएगी।