जियो के चक्कर में चल गये बम और गोलियां

जियो के चक्कर में चल गये बम और गोलियां

जियो के चक्कर में चल गये बम और गोलियां , जियो सिम पाने के लिए लोग गोली चलाने और बमबारी करने तक के लिए उतारु हो जाएंगे इस बात का अंदाजा तो खुद जियो के मालिक अनिल अंबानी को भी नही होगा। जियो सिम लेने के लिए गोली चलने का मामला सामने आया है। इलाहाबाद-कौशांबी की सरहद पर रहिमाबाद पुलिस चौकी के पास शंभूनाथ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के बाहर गुरुवार दोपहर बीटेक के छात्रों पर बमों से हमला किया गया। गोलियां भी चलीं।

जियो सिम के लिए हुए झगड़े में दो छात्र घायल हो गए। हमलावर इंजीनियरिंग कॉलेज के ही छात्र थे। एक छात्र को पिपरी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकी छात्र भाग निकले। कालेज के बीटेक छात्र अमित यादव के पिता राजेंद्र प्रसाद एयरफोर्स में हैं। वह धूमनगंज स्थित एयरफोर्स कालोनी हैप्पी होम में परिवार समेत रहते हैं।

1 2 3
No more articles