तब से दिव्यांशु हमले की ताक में लगा था। पुलिस ने पिस्टल से फायर कर रहे बीटेक छात्र दिव्यांशु को पकड़ लिया। घायल छात्रों अमित और शिवम को नजदीक के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिपरी इंस्पेक्टर भाष्कर मिश्र ने बताया कि अमित की तहरीर पर दिव्यांशु, सुधांशु, सुभाष, श्रद्धानंद, बम्हानंद, बृजेश और दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।
विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में भी अफरातफरी मच गई। लंच के वक्त धमाके होने से बाहर मौजूद छात्र घबरा गए। आसपास दुकानों पर मौजूद लोग भी अपनी गाड़ियां छोड़कर दूर चले गए थे। हमले में लगभग 10 बम फोड़े गए। दर्जनों राउंड फायरिंग हुई।