उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, यह कहावत आज महाराष्ट्र में सरेबाजार देखने को मिली जब एक आदमी को ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर पुलिस ने पकड़ना चाहा। दरअसल आदमी ट्रैफिक सिग्नल तोड़ कर भाग रहा था तभी पुलिस अधिकारी ने उसे पकड़ने की कोशिश की। इस पर पुलिस वाला कुछ कहता उससे पहले ही उस आदमी ने पुलिस अधिकारी को थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मामला महाराष्ट्र के थाने वसाई का है।

वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। सोहेल मेमन नामक युवक बिना हेलमेट बाइक चला रहा था, जब उसने सिग्नल तोड़ने की कोशिश की तो ट्रैफिक पुलिस ने उसे लाइसैंस दिखाने को कहा इस पर युवक भड़क गया। सोहेल के साथ उसकी पत्नी और बच्चा भी बाइक पर सवार थे। पुलिस अधिकारी द्वारा रोकने पर युवक भड़क गया और ट्रैफिक पुलिस अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिए। वसई यातायात निरीक्षक संपतराव पाटिल ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि युवक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया।

No more articles