छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में पुलिस दल ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया तथा भारी मात्रा में नक्सली सामाग्री बरामद की है। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एसआरपी कल्लूरी ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के दरभा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चांदोमेटा गांव के जंगल में पुलिस दल ने आज मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है। कल्लूरी ने बताया कि चांदोमेटा क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना पर 27 जुलाई को संयुक्त पुलिस दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल पड़ोसी राज्य ओडिशा के सीमावर्ती गांव तुलसी में भी नक्सल विरोधी अभियान में था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज जब पुलिस दल चांदोमेटा पहाड़ी के करीब था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए। उन्होंने बताया कि बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की खोजबीन की तब वहां से दो नक्सलियों का शव, दो भरमार बंदूक, रायफल और अन्य सामान बरामद हुआ।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि इस मुठभेड़ में मारे गए एक नक्सली की पहचान चांदोमेटा क्षेत्र के जनमीलिशिया कमांडर गंगा के रूप में हुई है। जबकि अन्य नक्सली की पहचान कराई जा रही है। कल्लूरी ने बताया कि पिछले तीन दिनों में दरभा क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की है तथा बारूदी सुरंग में विस्फोट भी किया है। हांलकि इस दौरान पुलिस को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल अभी भी अभियान में जंगल के भीतर है। इस संबंध में अधिक जानकारी तब मिल सकेगी जब पुलिस दल अपने शिविर में वापस लौटेगा।

No more articles