अब पुलिस आसानी से अनलॉक कर सकेंगी सभी आई फोन

अब पुलिस आसानी से अनलॉक कर सकेंगी सभी आई फोन

अब पुलिस आसानी से अनलॉक कर सकेंगी सभी आई फोन। इस साल के शुरू में इसराइली कंपनी ‘सेलेब्राइट’ सुर्खियों में रही। उस वक्त अफवाह थी कि इस कंपनी ने एफबीआई को सैन बर्नारडिनो हमलावर के आई फोन को अनलॉक करने में मदद की है। सेलेब्राइट ने अब बताया है कि वो किसी भी आधुनिक फोन को अनलॉक कर सकती है। कुछ ही दिन पहले कंपनी ने ब्रिटेन के ग्राहकों को अपनी तकनीक के बारे में बताया है।

पूरे ब्रिटेन से कई पुलिस अधिकारी भी उन सॉफ्वेयर और उपकरणों को देखने आए, जिनकी मदद से किसी संदिग्ध के फोन का डाटा हासिल की जा सकता है। कंपनी की तरफ से जुव बेन मोश ने एक साधारण टेबलेट की तरह का डिवाइस दिखाया। उन्होंने बताया कि वो पुलिस को इसी उपकरण की सप्लाई करते हैं। इस उपकरण को मोबाइल से जोडकर किसी भी फोन से डाटा निकाला जा सकता है।
कंपनी ने हमारे फोन का डाटा भी खंगाल कर दिखाया। उन्होंने अपने उपकरण के स्क्रीन पर कुछ बटन दबाए और बताया कि हमारे फोन का लॉक टूट चुका है। ये सच था। यह काफी दिलचस्प है। बेन का दावा है कि उनकी कंपनी बाजार में मौजूद ज्यादातर मोबाइल फोन को अनलॉक कर सकती है।

आगे पढ़िए-

1 2
No more articles