इस स्कूटर को खरीद पाना हर किसी के बस में नहीं है, कीमत जानकर आप होंगे हैरान, कुछ पुरानी चीजें ऐसी होती हैं जिनकी कीमत का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल होता है। यह बात हम सभी जानते हैं कि एक स्कूटर की कीमत ज्यादा से ज्यादा 50 हजार हो सकती है, परन्तु एक स्कूटर ऐसा भी हैं जिसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जी हां यह बात बिलकुल सत्य है विश्व के सबसे पुराने वेस्पा स्कूटर की कीमत दो करोड़ रुपये से भी ज्यादा आंकी गई है।

आपको बता दें हाथ से बनाए गए इस स्कूटर को 1953 में बनी आड्री हेपबर्न की फिल्म रोमन हॉलीडे में दिखाया गया था। इस स्कूटर के 3,00,000 यूरो यानी लगभग 2 करोड़ 11 लाख रुपये में नीलाम होने की उम्मीद है।

इटली की वाहन निर्माता कंपनी पिआजियो द्वारा निर्मित इस स्कूटर का चेसिस नंबर 1003 है। यह इस कंपनी का तीसरा वेस्पा स्कूटर है। फिलहाल इसी प्रकार के बने 2 प्रोटोटाइप स्कूटर अस्तित्व में नहीं हैं। यह स्कूटर पिआजिओ की जीरो सीरीज का स्कूटर है और इसमें 60 प्रोटोटाइप हैं।

No more articles