सवालों के घेरे में इंटरनेट फ्रीडम ,कंपनियों को हुआ काफी नुकसान

सवालों के घेरे में इंटरनेट फ्रीडम  ,कंपनियों को करोड़ों डॉलर का हुआ नुकसान
सवालों के घेरे में इंटरनेट फ्रीडम ,कंपनियों को करोड़ों डॉलर का हुआ नुकसान। सबसे ज्यादा भारत में होता है इंटरनेट बैन ,यह खुलासा एक ग्लोबल रिसर्च में हुआ है। पिछले एक साल में दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेट पर बैन होने वाला देश केवल भारत ही रहा है। इससे ना सिर्फ इंटरनेट फ्रीडम सवालों के घेरे में आई है बल्कि कंपनियों को करोड़ों डॉलर का नुकसान भी हुआ है।
सेंटर फॉर टेक्नॉलजी इनोवेशन की रिसर्च के अनुसार पिछले एक साल में  पूरे विश्व में 18 देशों में 81 मौकों पर इंटरनेट पर बैन लगाने के मामले सामने आए हैं। इनमें से भारत में 22 बार इंटरनेट को शटडाउन किया गया है। यह रिपोर्ट 30 जुलाई 2015 से लेकर 30 जुलाई 2016 के बीच इंटरनेट पर लगे बैन के आंकड़े के आधार पर तैयार की गई है। इराक में भी इस दौरान 22 बार इंटरनेट बैन हुआ।
आगे पढ़िए-
1 2
No more articles