पाकिस्तानी हैकर्स ने किया 7 हजार भारतीय वेबसाइट्स हैक करने का दावा

पाकिस्तानी हैकर्स ने किया 7 हजार भारतीय वेबसाइट्स हैक करने का दावा

5 सालों में 1490 सरकारी वेबसाइट्स हो चुकी हैं हैक
संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी 2010 से दिसंबर 2015 के बीच करीब 1490 सरकारी वेबसाइट्स को हैक किया जा चुका है। इस साल के आंकड़ें अभी जारी होना बाकी है। ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी रेस्पांस टीम के लीगल हैड मिर्जा फैजान असद ने बताया कि मैंने इन हैकर्स की पोस्ट को देखा है। ये लोग बहुत काबिल हैकर्स नहीं है। इनको हैकिंग में नौसीखिया बच्चा भी कहा जा सकता है। ये लोग अभी खुद ही स्क्रिप्ट लिखना तक नहीं जानते ये मौजूदा कम्प्यूटर स्क्रिप्ट का इस्तेमाल करके हैकिंग कर रहे हैं।
सबसे बड़ी हैकिंग में चुराए गए थे इसरो की जानकारियां
अभी तक सरकारी वेबसाइट की सबसे बड़ी हैकिंग 2013 में हुई थी। फ्रोजनमिस्ट नाम के हैकर ने इलेक्ट्रिॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की वेबसाइट को हैक किया था। इस वेबसाइट से हैकर्स ने इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) और भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को चुरा लिया था। 2013 के बाद सरकारी वेबसाइट्स की हैकिंग में कुछ कमी जरूर आई थी। मगर ये आंकड़ा 2015 में फिर से बढऩे लगा। अमरीका की बिघांमटन यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर अरविंद प्रकाश ने कहा कि हमेशा इस बात को लेकर बहस होती है कि हम हैकिंग रोकने के लिए कोई सॉफ्टवेयर क्यों नहीं खरीद लेते। मगर सॉफ्टवेयर बेचने वाली कंपनियों पर भी पूरी तरह से विश्वास नहीं किया जा सकता। अरविंद प्रकाश कहते हैं कि घुसपैठ और हैकिंग वहीं संभव हो पाती है जहां कोई न कोई कमजोरी होती है।

1 2
No more articles