फीमेल कंडोम लगाकर सेक्स करने से मिलता दुगने से भी ज्यादा मज़ा, बस तरीका पता हो, महिला कंडोम के दोनो किनारों पर लचीला रिंग होता है। थैली के बन्द किनारे की ओर से लचीले रिंग को योनि के अन्दर डाला जाता है ताकि कंडोम अपनी जगह पर लग जाए। पुरूषों की ही तरह महिलाओं के लिए भी कंडोम होती है। जो 17 सेमी. (6.5 इंच) लम्बी पोलीउस्थ्रेन की थैली होती है। इस कंडोम को संभोग क्रिया के दौरान महिला को अपनी योनि में लगाना होता है। यह सारी योनि को ढक देती है जिससे गर्भ धारण नहीं होता और एच आई वी सहित यौन सम्पर्क से होने वाले रोग नहीं होते।
थैली की दूसरी ओर खुले किनारे का रिंग बल्वा के बाहर योनि द्वार पर रहता है। सेक्स के वक्त लिंग को योनि के अन्दर डालते समय वह रिंग एक मार्गदर्शक का काम करता है और थैली को योनि में ऊपर नीचे उछलने से रोकता है।कंडोम में पहले से ही सिलिकोन आधारित चिकनाई लगी रहती है। एक्सपायरी डेट चेक करन के बाद पैकेट को खोलने से पहले, पैकेट को धीमे से दबाएं जिससे इसमें उपस्थित लुब्रिकेंट पूरी तरह फ़ैल जाए। कंडोम लगाने के लिए आप बिल्कुल सही पोजीशन में रहें जिससे आप आसानी से योनि में डाल सकें। इसके लिए अपना एक पैर कुर्सी पर रखें और दूसरा पैर ज़मीन पर फिर कुर्सी के एक किनारे पर बैठ जायें।