पाकिस्तानी हैकर्स ने किया 7 हजार भारतीय वेबसाइट्स हैक करने का दावा। इन धोखेबाज हैकर्स ने मंगलवार को इन वेबसाइट्स के नामों की सूची भी जारी की। साइबर सिक्योरिटी से जुड़े जानकारों के अनुसार ये हैकर्स विशेषज्ञ नहीं है बल्कि ये सभी नौसीखिए हैं। ये ऐसे हैकर्स हैं जिनका खुद का कोई कोड नहीं है ये वेबसाइट्स को हैक करने के लिए मौजूदा स्क्रिप्ट का इस्तेमाल करते हैं।
हैक की गई वेबसाइट पर बज रहे हैं पाकिस्तानी गाने
हैक की गई हर वेबसाइट पर हैकिंग ग्रुप का लोगो लगा हुआ है। साथ ही इन वेबसाइट पर पाकिस्तानी गाना, ए वतन तेरा इशारा आ गया, अर सिपाही को पुकार आ गया….भी बजता है। इन वेबसाइट को स्क्रॉल करने पर दूसरा गाना बजता है, तुमने सोचा था, हमने कर दिखाया…। पाकिस्तानी हैकर्स ने पूर्व में टाटा मोटर्स, अन्नाद्रमुक और ताजमहल की वेबसाइट हैक की है। मंगलवार को इन हैकर्स ने मंगलवार को बताया कि अभी और वेबसाइट भी हैक की जाएंगी। हालांकि इनमें से ज्यादा गैर-सरकारी वेबसाइट है। एक्सपट्र्स ने बताया कि भारतीय वेबसाइट्स पर बहुत बड़ा खतरा मंडरा रहा है क्योंकि हमारी वेबसाइट्स में बहुत सी कमजोरियां हैं।
आगे पढ़िए-