एक पाकिस्तानी शख्स ने खुद को आईएसआई एजेंट बताया और भारत में रहने की इच्छा जताई। मामला नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का है। यहां पाकिस्तानी शख्स ने एयरपोर्ट पर हैल्प डेस्क पर तैनात महिलाकर्मी के पास जाकर कहा कि वह आईएसआई एजेंट है, अब वह इस काम को नहीं करना चाहता है और भारत में रहना चाहता है।

पाकिस्‍तानी शख्‍स का नाम मुहम्‍मद अहमद शेख मुहम्‍मद रफीक है। वह दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट से आया था और उसकी टिकट काठमांडू तक के लिए बुक थी। लेकिन उसने अगली फ्लाइट नहीं ली और भारत में ही रूक गया। इसके बाद उसने जाकर महिला को सूचना दी।

पूछताछ के दौरान उसे बताया कि वह आईएसआई से जुड़ा हुआ है लेकिन अब यह काम खत्‍म करना चाहता है। साथ ही भारत में ही रहना चाहता है। अधिकारियों ने बताया कि उसे गोपनीय जगह पर ले जाया गया है। यहां पर अन्‍य एजेंसियों के अधिकारी भी उससे पूछताछ करेंगे। साथ ही उसके दावों की जांच भी की जाएगी।

No more articles