देश में नोटबंदी के बाद से लोगों की हालत खस्ता हो चुकी है। सरकार ने पेट्रोल पम्प और अस्पतालों में 1000 और 500 के पुराने नोटों के लिए जाने की छूट दी थी जो पहले 14 नवंबर रात 12 बजे तक थी। लेकिन दिक्कत ज़्यादा बढ्ने से सरकार ने इसकी अवधी बढ़ा दी है और अब तय जगहों पर ये नोट 2 नवंबर तक लिए जा सकते हैं।

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने बताया कि 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद लोगों की परेशानी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। पहले यह सीमा 14 नवंबर रात 12 बजे तक थी, जिसे अब बढ़ाकर 24 नवंबर रात 12 बजे तक कर दिया गया है। जिन स्थानों पर 500 और 1000 के पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे, उनमें अस्पताल, रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट काउंटर, हवाई यात्रा के टिकट काउंटर हैं।

1 2
No more articles