इनके अलावा सरकारी तेल कंपनियों द्वारा अधिकृत किए गए पेट्रोल पंप और गैस स्टेशन, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा अधिकृत को-ऑपरेटिव स्टोर, राज्य सरकारों द्वारा संचालित मिल्क बूथ और शमशान घाट पर भी पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रविवार को 500 और 1000 के नोट बंद करने के बाद हालात की समीक्षा की गई, जिसमें कुछ रियायतें सरकार की तरफ से दी गईं।
बैठक के बाद जो रियायतें सरकार की तरफ से लोगों को दी गईं, उनमें बैंकों में पुराने नोट बदलने की सीमा को 4 हजार रुपए से बढ़ाकर 4500 रुपए कर दिया गया। इसके अलावा अब एटीएम से 2000 रुपए की जगह एक दिन में 2500 रुपए निकाल सकते हैं। बैंक से पैसे निकालने की साप्ताहिक सीमा को भी 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 24 हजार कर दिया गया है।
1 2