श्रीरामनवमी के पावनपर्व पर वाराणसी में मंगलवार को मुस्लिम महिलाओं ने श्रीराम की पूजा कर साम्प्रदायिक एकता का संदेश दिया। उन्होंने ना सिर्फ
श्रीराम की पूजा की बल्कि उर्दू में लिखी श्रीराम आरती का पाठ करने के साथ थाल सजाकर प्रभु राम के चित्र की आरती उतारी।

मुस्लिम महिला फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में पातालपुरी के पीठाधीश्वर बाबा बालकदास भी शामिल हुए। विशाल भारत संस्था एवं मुस्लिम महिला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रामनवमी समारोह में साम्प्रदायिक एकता का संदेश देने के लिए श्रीराम की उर्दू में आरती उतारी गई। मुस्लिम महिला फाउंडेशन की सदर नाजनीन अंसारी ने इसका अनुवाद किया था।

श्रीराम की आरती उतारने में संजीदा बेगम, नजमा परवीन, कहकशां अंजुम, शबनम बीबी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अर्चना भारतवंशी, नजबुन मदीना, वारिश अली, शम्स परवीन, शाहजहां, शबनम, राजीव श्रीवास्तव सहित कई लोग मौजूद थे।

No more articles