बुर्के पर लगी पाबंदी, देना पड़ सकता है भारी जुर्माना

बुर्का पर लगी पाबंदी, देना पड़ सकता है भारी जुर्मानाबुर्के पर लगी पाबंदी, देना पड़ सकता है भारी जुर्माना । बुल्गारिया की सदियों पुरानी इस मुस्लिम समुदाय की आबादी 13 फीसदी है। यहां कि अधिकतर मुस्लिम महिलाएं बालों को ढकने के लिए एक साधारण स्कार्फ पहनती हैं मगर पिछले कुछ समय में रोम के अति रूढ़िवादी मुस्लिम समुदाय की महिलाओं में नकाब पहनने का चलन बढ़ गया है। इसी को देखते हुए बुल्गारिया की संसद ने पूरे मुंह को ढकने वाले बुर्का को सार्वजनिक जगहों पर पहनने की पाबंदी लगाने वाले कानून को मंजूरी दे दी है।

इसके साथ ही बुल्गारिया ऐसा करने वाले यूरोपीय यूनियन के एक छोटे समूह में शामिल हो गया है। पूरे यूरोप में इस समय धार्मिक आजादी पर जोरदार बहस चल रही है।

1 2
No more articles