आइस स्तूप एक कोनिकल पिरामिड होता है। जो कि बर्फ से बना होता है। जिसकी हाइट करीब 30 मीटर के आस-पास। वांगचुक को ऐसे करीब 20 आइस स्तूप बनाने हैं। जिससे लाखों लीटर पानी सप्लाई किया जा सकेगा। वांगचुक ने अवॉर्ड सेरेमनी में ऐसा कहा भी कि इस अवॉर्ड के पैसों का इस्तेमाल आइस स्तूप को बढ़ाने में ही किया जाएगा। फ्यूचर में ये एक यूनिवर्सिटी भी खोलने वाले हैं। जो आस-पास के गांव वालों के दान दिए गए ज़मीन पर खोला जाएगा। ये एक अल्टरनेटिव युनिवर्सिटी होगी जो एनवायरनमेंट से यूथ को जोड़ने के लिए चलाई जाएगी।