वांगचुक की उम्र 50 साल है। जो कि इंजीनियर हैं। आइस स्तूप का आईडिया वास्तव में हिमालय के रीजन में जो सूखे जगह हैं। उनके लिए पानी के इंतज़ाम को लेकर था। लद्दाख रीजन के कुछ इलाकों में गर्मियों के दिनों में पानी की भारी किल्लत हो जाती है। वजह कि ग्लेसियर के रीजन का पानी बह जाता है। और बाद में फसलों के लिए पानी बचता नहीं। तो पानी की दिक्कत से बचने के लिए इनके दिमाग में ये आईडिया सुझा। जो कि लद्दाख के ही एक इंजीनियर चेवांग नॉर्फेल के एक एक्सपेरीमेंट से इंस्पायर्ड था।