देश में नोटबंदी के ऐलान के बाद से लोग पैसे की मार झेल रहे हैं। ना जाने कितने लोग आत्महत्या कर चुके और कितनों की पैसों  के ना होने की वजह से इलाज ना होने की वजह से मौत हो गयी। हालांकि लोग इस फैसले के पक्ष में भी हैं। लेकिन यह कहना भी ग़लत नहीं होगा की नोटबंदी ने देश की रफ्तार को विराम कर दिया है। देश के ऐसे ही परेशान लोगों में से एक हैं, केरल के कोल्लम का रहने वाला याहिया। केरल के फूड वेंडर याहिया ने नोटबंदी के विरोध का अलग तरीका निकाला।
इन सब परेशानियों की वजह से केरल के कोल्लम के रहने वाले याहिया ने नोटबंदी के विरोध का एक अनूठा तरीक़ा अपनाया है। कोल्लम में छोटा-सा होटल और चाय की दुकान चलाने वाले याहिया ने आधा सिर मुंडवा लिया है। उसने कसम खाई है कि जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बाहर नहीं कर दिया जाता है तब तक मैं अपने बाल नहीं रखूंगा। केरल के कोल्लम में फास्ट फूड की दुकान चलाने वाले 70 साल के याहिया ने 500 और 1000 के नोट बंद होने की वजह से नाराज होकर सालों से बचाए हुए अपने रुपयों में आग लगा दी। याहिया ने 23000 रुपए के पुरानी करेंसी को आग में झोंक दिया।
1 2 3
No more articles